Regional

बेंगलुरु: जॉर्ज सोरोस से जुड़ी संस्थाओं पर ED की छापेमारी, विदेशी फंडिंग की जांच तेज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बेंगलुरु : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़ी ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) और एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों पर छापेमारी की है। इसके अलावा, एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) के पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों के घरों की भी तलाशी ली गई।

 

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के मामले में की गई है। हालांकि, अभी तक OSF की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दिसंबर 2020 में भारत में अपना संचालन बंद कर दिया था। उस समय, अवैध विदेशी फंडिंग के आरोपों के चलते संस्था के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे।

OSF पर आरोप है कि उसने एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) को फंडिंग दी थी। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, और अब ED ने अपनी जांच तेज कर दी है।

Related Posts