Regional

रामनवमी और हिंदू नववर्ष यात्रा की तैयारियों को लेकर समिति ने उपायुक्त व एसएसपी से की मुलाकात

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से मुलाकात कर हिंदू नववर्ष यात्रा, बसंती दुर्गा पूजा, चैती छठ और रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

 

इस बैठक में समिति के सदस्यों ने त्योहारों के आयोजन के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा। अरुण सिंह ने प्रशासन को अवगत कराया कि इस वर्ष हिंदू नववर्ष यात्रा 29 मार्च को, चैती छठ 3-4 अप्रैल को, बसंती दुर्गा पूजा 5 अप्रैल को और रामनवमी शोभायात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि सभी रामनवमी अखाड़ा समितियां, हिंदू नववर्ष यात्रा समिति और केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति प्रशासन को पूर्ण सहयोग देंगी। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से भी सभी आयोजकों को पूरा सहयोग देने की अपील की।

 

चूंकि जमशेदपुर एक अति संवेदनशील जिला है, समिति ने प्रशासन से मानगो मुंशी मोहल्ला, गांधी मैदान मानगो, गोलमुरी, जुगसलाई, धातकीडीह और बिष्टुपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने का अनुरोध किया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

 

इस वर्ष शहर में 175 रामनवमी अखाड़ों, 12 बसंती दुर्गा पूजा समितियों और 5 स्थानों से हिंदू नववर्ष यात्रा निकलने की संभावना है। इसे देखते हुए समिति ने जिला प्रशासन से सभी विसर्जन घाटों की मरम्मत, नदियों की सफाई और यातायात की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की।

 

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने भी जिला प्रशासन से आग्रह किया कि रामनवमी तक सड़कों पर ठेले लगाकर फल बेचने वालों को सड़क से थोड़ा दूर किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि हिंदू नववर्ष यात्रा और रामनवमी शोभायात्रा सह विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि सभी आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें।

Related Posts