Regional

मानगो फिल्टर प्लांट की सफाई पर उठे सवाल, पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने जारी किया प्रमाण

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के मानगो पेयजल आपूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट में क्लेरिफायर टंकियों की सफाई को लेकर रोचक मामला सामने आया है। पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने इस संबंध में एक वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई कार्य की प्रमाणिकता को लेकर अपना पक्ष रखा है।

 

दो चरणों में हुई टंकियों की सफाई

 

मानगो स्थित ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के फिल्टर प्लांट में दो क्लेरिफायर टंकियां हैं, जिनकी सफाई हर वर्ष की जाती है। कार्यालय में रखे रजिस्टर के अनुसार, पहली टंकी की सफाई 14 फरवरी 2025 को की गई थी, जबकि दूसरी टंकी की सफाई हाल ही में संपन्न हुई।

विकास सिंह ने कहा कि जब भी इन टंकियों की सफाई होती है, तो उसके कारण निकलने वाली गंदगी और दुर्गंध से आसपास के इलाकों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को जब पहली टंकी की सफाई हो रही थी, तब उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया था कि दूसरी टंकी की सफाई भी तुरंत कर दी जाए, ताकि लोगों को दोबारा असुविधा न हो।

 

विभागीय प्रक्रिया और नई टंकियों का संदर्भ

 

विकास सिंह के अनुसार, अधिकारियों ने बताया था कि गर्मी शुरू होने से पहले मानगो में बनी दो नई टंकियों को चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी वजह से दूसरी टंकी की सफाई को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है।

 

विकास सिंह ने वीडियो जारी कर यह प्रमाण दिया कि पहली टंकी की सफाई वास्तव में 14 फरवरी 2025 को की गई थी। वहीं, विभागीय जानकारी के अनुसार, टंकियों की सफाई का रिकॉर्ड मोटे अक्षरों में दीवारों पर भी लिखा गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दूसरी टंकी की सफाई पहले कब हुई थी।

फिल्टर प्लांट की सफाई पर बढ़ी पारदर्शिता की मांग

 

फिल्टर प्लांट की सफाई को लेकर यह मामला अब स्थानीय जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस तरह के कार्यों की नियमित निगरानी हो और सफाई कार्य को सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाए, ताकि किसी भी तरह की भ्रांतियां न फैलें।

Related Posts