Regional

रांची में अपराधियों की फिर हुई परेड: पुलिस से हथियार छिनने की कोशिश, मारपीट भी की थी, भेजे गए जेल*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए उनकी परेड कराई। ताजा मामला पुलिसवालों से मारपीट और हथियार छिनने की कोशिश करने वाले दो अपराधियों के सड़क पर परेड से जुड़ा है। जहां अपराधियों को जेल भेजे जाने से पहले सड़क पर पैदल घुमाया। इससे पहले 10 दिन पहले भी अपराधियों की मेन रोड में परेड कराई गई थी।

जानकारी के मुताबिक शहर के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पटेल चौक के पास सोमवार की देर शाम एक पिकअप वैन ने पीसीआर-21 में तैनात दो पुलिस कर्मियों एएसआई रामेश्वर उरांव और आरक्षी मनोज कुमार सिंह को कुचलने की कोशिश की गई।

पुलिस कर्मियों ने जब वाहन को रोका तो उसमें सवार चालक व एक अन्य ने फोन कर अपने आठ-दस साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की, फिर उनका हथियार छीनने की कोशिश की। इसी मामले में गिरफ्तार किए गए राजू कुमार और दीपू सोनकर की परेड कराई गई।

Related Posts