मानगो में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पारडीह कुमरूम बस्ती में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बीती रात की है। मामले की जानकारी उलीडीह जनसुविधा विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत और पूर्व उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र पासवान ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
मृतक की पहचान पेरिस पुट्टी के रूप में हुई है, जो पुट्टी का काम करता था। फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।