*हजारीबाग एक ही एटीएम पर तीसरी बार चोरी, एटीएम काटकर लाखों का चोरी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:* हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत बरसोत में मंगलवार देर रात को एसबीआई के एटीएम से अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यह पहली घटना नहीं है इस एटीएम में तीसरी बार घटना को अंजाम दिया गया है। पहली बार जब चोरी हुई थी, तब एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले भागे थे, दूसरी बार चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोर असफल रहे।
*हजारीबाग कटर मशीन से शटर ताला काटकर लाखों का चोरी*
बताते चलें कि एटीएम बरसोत निवासी मनोज कुमार प्रसाद उर्फ मणिलाल के मकान में एटीम मशीन लगा हुआ है। घटना के कुछ देर पहले पुलिस गस्ती कर रही थी। पुलिस के जाते ही काले रंग का स्कॉर्पियो से चोर पहुंचता है
और कटर मशीन से शटर ताला काटकर अंदर प्रवेश कर एटीम मशीन के कैश बॉक्स को काटता है और रुपए लेकर चलते बनता है।