मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के हथियार और विस्फोटक जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीते दिन 18 मार्च 2025 को जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम राधा पोड़ा के पास स्थित जंगल और पहाड़ी इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद से ही सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया था।
आज 19 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे सुरक्षा बलों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम राधा पोड़ा के पास घने जंगल और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा बनाए गए पांच पत्थर के मोर्चों को ध्वस्त कर दिया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई,
जिसे सुरक्षा कारणों से बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की, जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है।
इस अभियान में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन की 203 और 209 यूनिट के साथ-साथ सीआरपीएफ की 26, 60, 134, 193 और 197 बटालियन के जवान शामिल थे।
सुरक्षा बलों ने इसे नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता करार दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में सक्रिय नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।