बसंती चैती दुर्गा पूजा श्री राम बजरंग अखाड़ा समिति ने किया पूजा पंडाल का भूमि पूजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के कदमा स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर के सामने पूजा मैदान में बसंती चैती दुर्गा पूजा श्री राम बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा तीन दिवसीय होने वाली पूजा, आज शुक्रवार संध्या को बसंती चैती दुर्गा पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन किया गया। यह पूजा पिछले 2001 से पूजा की जा रही है। पंडीत डोलन दा जी के मंत्र उच्चारण के द्वारा पूजा को सम्पन्न किया गया।
इस वर्ष पूजा का 25वां वर्ष रजत जयंती मनाने जा रही है। पूजा में कुछ इस साल विद्युत की सजावट, पंडाल एवं तीन दिनों का भोग का वितरण किया जाएगा।
यह पूजा 3 अप्रैल महाषष्टी पूजा को प्रतिमा पूजा पंडाल में प्रवेश होगा, 4 अप्रैल महासप्तमी से 6 अप्रैल महानवमी तक पूजा चलेगी, 7 अप्रैल को महादशमी प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।
भूमी पूजन के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह, सदस्यगण राजेश शर्मा, लोकेश जी, पंकज कमल, प्रकाश, एस कार्तिक, शुभाशीष उपाध्याय, प्रकाश कुमार, अनिल कुमार, सुब्रतो कुमार, धन्ना, शिवा, टिंकू कुमार, मयंक कुमार शामिल हुए।