Crime

गद्दे में लपेट कर युवक का शव जंगल में फेंका,एक युवक हिरासत में,स्कॉर्पियो जप्त….

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची जिले के नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के मगुबान्ध के पास एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।मृतक की पहचान राँची के चडरी निवासी आश्वनी कुमार मिर्धा,पिता राजदीप मिर्धा के रुप में हुई है। हत्या के आरोप में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और जिस वाहन पर शव लाद कर फेंका गया था उसे जप्त किया है।
बताया जाता है कि आश्वनी कुमार मिर्धा कुछ दिनों से युवक पुरूलिया में रहता था।वह बंगाल के पुरुलिया से राँची मोबाइल खरीदने आया था।उसके बाद से लापता हो गया था।

जानकारी के मुताबिक,पंडरा ओपी क्षेत्र के मेजर कोठी के पास युवक की हत्या कर गद्दे में लपेटकर स्कॉर्पियो से मगुबांध में फेंका गया। खरसीदाग पुलिस ने उस स्कोर्पियो (जेएच 01ईई 0018) को जब्त कर लिया है, जिसमें शव लाल कर फेंका गया था।वहीं चालक सह मालिक निखिल शर्मा को हिरासत में लिया गया।उसके बाद पंडरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।वहीं दो अन्य आरोपी युवक उदय मुंडा एवं अभिषेक फरार है। पुलिस उनको पकड़ने में लगी हुई है।

Related Posts