जमशेदपुर में 12 पंचायतों को मिला टीबी मुक्त पंचायत का दर्जा, उपायुक्त ने किया मुखियाओं को सम्मानित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।विश्व टीबी दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले में 12 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इन पंचायतों के मुखियाओं को कार्यालय कक्ष में स्मृति चिन्ह, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओ. पी. केशरी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी गई।
उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2030 तक पूरे जिले को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में और अधिक तत्परता से कार्य करना होगा।
जिन पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, उनमें घाटशिला का धरमबहाल पंचायत, डुमरिया के खड़िदा, बड़ाकांजिया और बांकीशोल, मुसाबनी का नॉर्थ बादिया, वेस्ट बादिया और नॉर्थ ईचड़ा, बोड़ाम का पोखोरिया, पटमदा का कमलपुर, चाकुलिया का विरदोह, गोलमुरी सह जुगसलाई का धरमबहाल और बहरागोड़ा का मौदा पंचायत शामिल हैं।
सम्मान समारोह के दौरान उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं और सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में सफलतापूर्वक लागू करने में जनप्रतिनिधियों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान में पंचायतों ने जो सहयोग दिया है, वही भावना आगे भी बनी रहनी चाहिए ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वरोजगार, पशुपालन, कृषि और अन्य क्षेत्रों में भी जिले की प्रगति को बल मिले।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।