Politics

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के करीबी सहयोगियों के घरों पर भी की गई। हालांकि, CBI ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि यह छापेमारी किस मामले से संबंधित है।

CBI की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज मेरा दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही CBI रायपुर और भिलाई स्थित मेरे निवास पर पहुंच गई।”

इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेताओं और समर्थकों में हलचल मच गई है। वहीं, भाजपा ने इसे कानून के तहत की गई कार्रवाई बताया है। मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, और इसे आगामी चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Related Posts