Crime

_मेकअप आर्टिस्ट हत्या: आरोपियों के विदेश भागने की आशंका, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

इंदौर: मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंह हत्याकांड मामले में लसूडिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों पर इनाम भी घोषित कर सकती है. पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया “आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं उनके विदेश भागने की आशंका के चलते हैं उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी आशु और मुकुल ऑनलाइन गैंबलिंग से जुड़े थे.”

पुलिस को आरोपियों के विदेश भाग जाने की आशंका

“उनकी दुबई और नेपाल के कुछ लोगों से बात होती थी. उसके सबूत भी पुलिस को मिले हैं. इसी आशंका के चलते उनके विदेश भागने को देखते हुए पुलिस के द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. साथ ही पुलिस के द्वारा तीनों फरार आरोपियों पर इनाम की भी घोषणा की जा सकती है.”

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है “आरोपियों के जितने भी ठिकाने हैं उन पर दबिश देने के साथ ही फरारी के दौरान जो उनकी मदद कर रहा है, पुलिस उनको भी चिह्नित कर रही है. मामले में जो भी आरोपी हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

मामले में पुलिस 3 आरोपियों की कर रही है तलाश

लसूडिया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले मेकअप आर्टिस्ट भावना सिंह की गोली लगने के कारण मौत हो गई थी. मामले के अनुसार इंदौर के महालक्ष्मी नगर में भावना सिंह अपने दोस्त मुकुल,आशु और स्वास्तिक नामक युवती के साथ पार्टी सेलिब्रेट कर रही थी. इसी दौरान भावना सिंह को अचानक उसकी आंख में गोली लगी. उसके दोस्त उसे अस्पताल इलाज के लिए ले गए और वहां उसे छोड़कर फरार हो गए. भावना की मौत हो गई. पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों की तलाश कर रही है. हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक और युवती उसे अस्पताल में छोड़कर भागते हुए नजर आए.

प्रेम-प्रसंग की सूचना देने वाले के घर पर तोड़फोड़, पथराव

बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक ने उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी देने वाले एक शख्स के घर पर हमला कर तोड़फोड़ और पथराव कर दिया. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया “बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान युवती के परिजनों को इस बारे में पता चल गया. आरोपी युवक को इस बात की आशंका थी कि युवती के घर के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने ही युवती के परिजनों को जानकारी दी है.

Related Posts