ईट बनाने की मशीन की चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुवा कैलाश नगर निवासी श्रीधर गोप ने 2 दिन पहले 29 मार्च को गुवा थाने में लिखित शिकायत किया गया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा काल ईट बनाने की मशीन जो कि किर्लोस्कर कंपनी का जिसकी क्षमता 1.5 केवी है की चोरी कर ली गई थी।
गुआ थाना को लिखित शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने किरीबुरू
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाया।
इस छापामारी अभियान के दौरान गुवा थाना क्षेत्र के गांव डीपासाई नुईया में चल रहे स्क्रैप टाल से चोरी गए काला ईट बनाने वाले मशीन जो कि किर्लोस्कर कंपनी का है तथा जिसकी क्षमता 1.5 केवी की है,बरामद किए लिया गया।
वहीं स्क्रैप टाल के संचालक एमडी बिगु उर्फ लोहा सिंह उम्र-52 वर्ष, पिता- स्व० फरमान, निवासी ग्राम-डीपासाई, नुईया, को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपराध को स्वीकार कर लिया। साथ ही इस चोरी कांड में शामिल दो युवक कृष्णा नाग उर्फ मोटु, उम्र 22 वर्ष, पिता अनिल नाग एवं दुसरा हेमन्त गोप, उम्र-28 वर्ष, पिता स्व० सोहन गोप दोनो ग्राम कल्याण नगर निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को चाईबासा जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ – साथ जीवन प्रकाश उराँव,विष्णु उराँव एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद दिखे।