Social

जयराम महतो के सिर में लगी चोट, रामनवमी जुलूस के दौरान फरसे की नोक घुसी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:डुमरी में रामनवमी जुलूस के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो के सिर में चोट लग गई। जयराम महतो कल शाम डुमरी चौक में लाठी प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक से फरसे की नोक जयराम के माथे में घुस गई। उस वक्त जयराम महतो किसी समर्थक के कंधे पर चढ़कर झूम रहे थे। इसी दौरान पीछे से उनको चोट लगी। उन्हें एहसास हो गया था कि उनके सिर में चोट लगी है। इसके बाद वह कंधे से उतर गये।

समर्थकों ने उनको तुरंत क्लीनिक में पहुंचाया। जहां उनके सिर पर दवाई लगाकर ड्रेसिंग की गई। बता दें कि रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इसी बीच डुमरी में भी शोभायात्रा निकाली गई थी।

जहां डुमरी विधायक जयराम महतो भी शामिल होने पहुंचे थे। मौके पर कई लोग परांपरिक हथियार लहराकर झूम रहे थे उसी वक्त जयराम महतो कि सिर में चोट लग गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जयराम डॉक्टर दवा ले रहे हैं और खतरे से बाहर हैं।

Related Posts