Regional

रिम्स में होमगार्ड जवानों का भत्ता बढ़ेगा, समायोजन पर भी होगा फैसला

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची। रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता 500 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,088 रुपये करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही, दस साल से अधिक समय से सेवा दे रहे जवानों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग में समायोजित करने पर भी विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव 15 अप्रैल 2025 को होने वाली रिम्स शासी परिषद (जीबी) की बैठक में पेश किया जाएगा।

वर्तमान में रिम्स प्रबंधन होमगार्ड जवानों को 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता देता है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने सरकार द्वारा 14 अगस्त 2024 को मानदेय बढ़ाने के फैसले का हवाला देते हुए रिम्स प्रबंधन को प्रस्ताव भेजा था। अब इसे रिम्स जेनरल बॉडी (जीबी) की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

 

बैठक में अन्य प्रस्ताव भी होंगे शामिल

 

बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी करेंगे। यह बैठक 15 अप्रैल 2025 को सुबह 11:30 बजे रिम्स प्रशासनिक भवन में होगी। इसमें नेत्रदान और अंगदान करने वालों को मुफ्त मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो इसे तुरंत लागू किया जाएगा।

रिम्स की यह बैठक कई अहम निर्णयों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे न केवल होमगार्ड जवानों को लाभ मिलेगा, बल्कि समाजसेवा से जुड़े नए कदम भी उठाए जाएंगे।

Related Posts