कोयला कारोबारी ने की आत्महत्या, आर्थिक दबाव की आशंका

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर चार स्थित एक फ्लैट में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 30 वर्षीय महरूफ खान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महरूफ खान कोयला व्यवसाय से जुड़े थे और पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। उनके परिवार में पत्नी और डेढ़ साल की मासूम बेटी है।
घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में आर्थिक दबाव को एक संभावित वजह माना जा रहा है। पुलिस परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।