चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान में बरामद हुए आईईडी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिषिर बेसरा, अनमोल, मोंछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागने आंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हासदा उर्फ उपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर चाईबासा जिला पुलिस, कोबरा 203 एवं 209 बटालियन, झारखंड जगुआर तथा सीआरपीएफ की 26, 60, 134, 174, 193 और 197 बटालियनों के साथ मिलकर एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चला रही है।
इस अभियान के दौरान आज 9 अप्रैल 2025 को जाराईकेला थाना अंतर्गत वनग्राम बड़गांव के पास के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी (प्रत्येक 5 किलो वजनी) बरामद किए गए। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते इन विस्फोटकों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
सुरक्षा बलों ने जंगलों में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसके तहत इन आईईडी विस्फोटकों की बरामदगी हुई। सुरक्षा बलों ने इन्हें निष्क्रिय कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बल क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं और संभावित नक्सली ठिकानों की जांच कर रहे हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों को रोका जा सके।