Regional

पोटका के सरमदा में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित सरमदा के चचरा टोला में पिछले छह महीनों से चापाकल और जल मीनार खराब पड़े हैं, जिससे एक दर्जन परिवार पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। जल मीनार और चापाकल की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जल मीनार के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। गांव में एकमात्र चापाकल ही जल मीनार से जुड़ा था, लेकिन जल मीनार का पैनल बोर्ड चोरी हो जाने के कारण वह काम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में लिखित शिकायतें दीं, लेकिन अब तक पैनल बोर्ड नहीं लगाया गया।

इसी चापाकल से पूरे गांव के लोग पानी लेते थे, लेकिन इसके खराब होने से लोग काफी परेशान हैं। पूजा सरदार, नवीन सरदार और कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आनंद दास ने बताया कि गांव के लोगों को पेयजल की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक चापाकल की मरम्मत नहीं हो पाई।

गांव के लोग पानी के लिए दूसरों पर निर्भर हैं और जब पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती तो तालाब के पानी का उपयोग करने को मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द चापाकल की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें गर्मी के मौसम में राहत मिल सके।

Related Posts