केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, कक्षा 1 और बाल वाटिका 3 के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू द्वारा कक्षा 1 और बाल वाटिका 3 में आरटीई प्रावधान के अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल) वर्गों के लिए प्रवेश हेतु ऑफलाइन पंजीकरण की द्वितीय अधिसूचना की तिथि को बढ़ा दिया गया है। विद्यालय ने इच्छुक अभिभावकों को राहत देते हुए रजिस्ट्रेशन की नई तिथियों की घोषणा की है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, कक्षा 1 में कुल 17 संभावित सीटें उपलब्ध हैं, जिन पर आरटीई, अनुसूचित जाति (SC), तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के अंतर्गत नामांकन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की तिथि: 08 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक है। सूची का प्रदर्शन एवं प्रवेशः 23 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक है। इन वर्गों के अभिभावक संबंधित दस्तावेजों के साथ विद्यालय में उपस्थित होकर ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
यह पंजीकरण प्रक्रिया केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के दिशा-निर्देशों के तहत होगी। विद्यालय ने सभी पात्र अभिभावकों से समय पर रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया है ताकि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही, सभी को निर्धारित तिथियों का पालन करने की अपील की गई है।