Regional

एनसीपी नेता डॉ. पवन पांडेय की चंपई सोरेन से मुलाकात, झारखंड में एनडीए को संगठित करने पर चर्चा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने अपने कोल्हान दौरे के दौरान झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता चंपई सोरेन से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने एनडीए घटक दलों को संगठित करने और सत्ता पक्ष की खामियों को उजागर करने पर जोर दिया।

डॉ. पांडेय ने कहा कि चंपई सोरेन झारखंड की आम जनता, विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के बीच एक विश्वसनीय और चर्चित चेहरा हैं। ऐसे में उनका सहयोग एनडीए गठबंधन को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने झारखंड में बढ़ती महंगाई, बिजली दरों में बढ़ोतरी और औद्योगिक उत्पादन पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभावों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एनडीए को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए और जनता तक इन समस्याओं को पहुंचाना चाहिए।

 

इसके साथ ही, डॉ. पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों को झारखंड की जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा, एनडीए के सबसे बड़े दल के रूप में, गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में पहल करे, ताकि झारखंड में विपक्ष को प्रभावी बनाया जा सके।

इस बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल में अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह, नागा यादव और अनमोल दुबे भी उपस्थित थे।

Related Posts