National

26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA ने किया गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार 16 साल बाद भारत लाया गया। उसे अमेरिका से लाने वाला विशेष विमान गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया और उसे सीधे कोर्ट ले जाया जा रहा है। तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए NIA और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

कौन है तहव्वुर राणा?

 

तहव्वुर हुसैन राणा का जन्म 12 जनवरी 1961 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचावतनी में हुआ था। उसने कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल से पढ़ाई की, जो पाकिस्तान में सैन्य प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध है। पढ़ाई के बाद उसने पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में शामिल होकर कैप्टन जनरल ड्यूटी प्रैक्टिशनर के रूप में काम किया।

 

डेविड हेडली से दोस्ती और मुंबई हमले की साजिश

 

राणा की दोस्ती डेविड कोलमैन हेडली से इसी कैडेट कॉलेज में हुई थी। आगे चलकर दोनों ने मिलकर 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश रची। मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद राणा पाकिस्तानी सेना में कार्यरत रहा, लेकिन बाद में उसने सेना छोड़ दी।

कनाडा में बसने के बाद आतंकी नेटवर्क का विस्तार

 

सेना छोड़ने के बाद तहव्वुर राणा 1997 में अपनी पत्नी के साथ कनाडा चला गया। वहां उसने कई व्यवसाय शुरू किए, जिनमें फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज नामक एक इमिग्रेशन और ट्रैवल एजेंसी भी शामिल थी। वर्ष 2001 में उसे कनाडा की नागरिकता मिल गई। उसकी पत्नी भी डॉक्टर है।

 

भारत में तहव्वुर राणा पर कार्रवाई

 

भारत सरकार लंबे समय से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही थी। अमेरिकी अदालत ने 2023 में उसके प्रत्यर्पण की अनुमति दी थी और अब उसे भारत लाया गया है। NIA उसे हिरासत में लेकर आतंकी गतिविधियों और 26/11 हमले से जुड़ी अन्य जानकारियों पर पूछताछ करेगी।

Related Posts