Crime

दलकी गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की कैंची से गोदकर की हत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदीरी पंचायत अंतर्गत दलकी गांव में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम करीब सात बजे की है, जब दलकी गांव निवासी प्रदीप महाली पर उसके सगे बड़े भाई चंद्रो महाली ने धारदार कैंची से हमला कर दिया। हमले में प्रदीप महाली के पेट, सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं।

हमले के बाद प्रदीप महाली लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रदीप महाली को चक्रधरपुर मंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, प्रदीप के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे, जिससे समय पर इलाज नहीं हो सका और देर रात उसकी मौत हो गई।

इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चंद्रो महाली मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना से गांव में दहशत और शोक का माहौल है।

Related Posts