Education

चुनाव नजदीक आते ही विधायक को याद आया बहरागोड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय बनगोड़ा, किया निरिक्षण

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमा क्षेत्र बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत डोमजुड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बनगोड़ा में शिक्षकों की भारी कमी है। यहां कुल 85 विद्यार्थियों पढतें है जबकि इन्हें पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक है। इस विद्यालय का अपना आवश्यकता अनुसार भवन भी नहीं है। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विधायक समीर मोहंती को दी गई थी।मगर विधायक जी थोड़ा लेट हो गए।

 

अब चुनाव नजदीक आते ही वे अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। विधायक जी मंगलवार शाम उक्त विद्यालय एवं बनगोड़ा ग्राम का दौरा किया।उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी से दूरभाष पर बात कर दो दिनों के अंदर एक और शिक्षक की पदस्थापना प्राथमिक विद्यालय बनगोड़ा मे करने का निर्देश दिया और जिला खनिज संपदा निधि से दो कमरा का निर्माण करने की अनुशंसा की।अब यह अलग बात है कि उनके अनुशंसा पर कब भवन बनेगा और कितना जल्द शिक्षकों की पदस्थापना होगी। हालांकि विधायक जी की सरकार राज्य में शासन कर रही है।

जब विधायक जी दौरा कर रहे थे तब उनके साथ झामुमो नेता मुन्ना होता, सौमित्र ओझा, बिशु ओझा मनोज माईती, शक्ति पद पातर, सुबोध मन्ना, मानिक पात्र, सुकुमार बेरा आदि उपस्थित थे।

Related Posts