Sports

अतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25* *रामगढ़ ने लोहरदगा को हराया।*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चाईबासा में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप बी के चौथे लीग मैच में रामगढ़ ने लोहरदगा को एकतरफा मुकाबले में 99 रनों से पराजित किया। लोहरदगा की ये लगातार तीसरी हार है। आज की हार के साथ ही लोहरदगा की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम पूरे पचास ओवर खेलकर चार विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 49 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में श्रेया प्रिया ने 40, प्रिया पटेल ने नाबाद 32, प्रगति कुमारी ने 31, सुधा कुजूर ने 30 नाबाद तथा सुलेखा कुमारी ने 26 रनों का योगदान दिया। लोहरदगा की ओर से हंसिका कुमारी ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहरदगा की पूरी टीम 34.2 ओवर में 128 रन बनाकर आल आउट हो गई। लोहरदगा की ओर से कप्तान इशिका भगत ने 34 तथा आफरीन खान ने 30 रन बनाए।

रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने मात्र 9 रन खर्च कर दो विकेट तथा अमिषा परमार ने 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। प्रगति कुमारी, खुशी राठौड़ एवं अंजलि यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी।

मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में रामगढ़ की कप्तान प्रतीक्षा दूबे को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह ने प्रदान की।

Related Posts