चक्रधरपुर प्रखंड में मां भगवती और मां पाउड़ी मंदिर में चैती मेले का आयोजन, भक्तों ने दिखाई अटूट आस्था**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव स्थित मां भगवती मंदिर और नगर की पुरानीबस्ती स्थित मां पाउड़ी मंदिर में चैती मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विशेष पूजा-अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है। गुरुवार की देर रात केरा गांव में यात्रा घट और पुरानीबस्ती में शुभ घट का पूजन हुआ। भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद घट को मंदिर पहुंचाया गया, जहां शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। यह प्रक्रिया रात्रि में की जाती है और पांच दिनों तक चलेगी।
14 अप्रैल की सुबह कालिका घट लाया जाएगा, जो मां काली को समर्पित होता है। इस दिन बकरे की बलि दी जाती है और भक्त नंगे बदन कांटों पर लेटते तथा दहकते अंगारों पर चलकर हठभक्ति प्रदर्शित करते हैं। यह कार्यक्रम दोनों मंदिरों में आयोजित होता है, जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु जुटते हैं।
12 अप्रैल को मां भगवती मंदिर में गरियाभार घट यात्रा और राजबाड़ी में छऊ नृत्य का आयोजन होगा, जबकि पुरानीबस्ती में वृंदावन घट निकलेगा। 13 अप्रैल को दोनों मंदिरों में मेलू (जलाभिषेक) और रात्रि में छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। पुरानीबस्ती में रात के समय गरियाभार घट यात्रा भी निकाली जाएगी।
14 अप्रैल की सुबह कालिका घट दर्शन के साथ ही भक्तों द्वारा दहकते अंगारों और कांटों पर चलने का साहसिक कार्यक्रम आयोजित होगा। यह मेला प्रतिवर्ष मां की शक्ति में अटूट आस्था रखने वाले भक्तों को आकर्षित करता है। मां भगवती और मां पाउड़ी मंदिर में होने वाले इन अनुष्ठानों को स्थानीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर आसपास के गांवों के लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं।