दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, तीन माओवादी ढेर
न्यूज़ लहर संवाददाता
छत्तीसगढ़ :दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर स्थित भैरमगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। शनिवार सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने तीन माओवादियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
सूत्रों के अनुसार, बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान में करीब 400 जवानों को रवाना किया गया, जिनमें सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं। ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है और क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
हालांकि मुठभेड़ अभी जारी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी कि नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है।
यह मुठभेड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के ऐलान के बाद की जा रही लगातार कार्रवाइयों की एक कड़ी है। सुरक्षाबल इन दिनों नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं और लगातार माओवादियों की छिपी हुई ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। हाल के महीनों में सुरक्षाबलों ने कई बड़े नक्सली नेताओं को भी मार गिराया है।
इस अभियान को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है। मुठभेड़ के समाप्त होने के बाद और भी विवरण सामने आने की संभावना है।