हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लेट परिचालन को लेकर यात्रियों में परेशानी , रिमू बहादुर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड ।हावड़ा से चलकर बड़बिल तक आने वाली बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी ऐक्स.ट्रेन आए दिन लेट से परिचालन होने पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त तथ्यों की पुष्टि कर संवेदना व्यक्त करते हुए पश्चिम सिंहभूम झामुमों वरीय सदस्य रिमू बहादुर ने रविवार को कहा है कि कोल्हान एक आयरन ओर माइंस से भरा पुरा क्षेत्र पड़ा है। इस क्षेत्रों में बाहर के राज्यो से कल कारखाने एवं खादान कर्मचारियों के लिए सुविधा पूर्वक यात्रा करने का एकमात्र ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है।
जो बड़बिल से बड़ाजामदा,नोवामुंड़ी,डांगवापोसी, चाईबासा, टाटा होते हुए हावड़ा तक जाती है। पिछले चार-पांच महीने से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन लेट होने के कारण हावड़ा स्टेशन में आक्रोशित यात्रियों ने काफी हंगामा किया।
पश्चिम सिंहभूम झामुमों वरीय सदस्य रिमू बहादुर ने हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी के विलंब परिचालन मे सुधार करने की माँग की है ताकि यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी ना उठाना पड़ें।