बाबा साहब की जयंती पर सेल कर्मियों ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:मनोहरपुर में भारत के संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मनोहरपुर स्थित सेल अधीन मैरेज हॉल अंबेडकर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सुनील यादव ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और माथा टेककर की गई। उपस्थित लोगों ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन और समाज के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सुनील यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव किए। वे न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि एक महान विचारक और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 1891 को जन्मे बाबा साहब की जयंती पूरे देश में सम्मान और प्रेरणा के साथ मनाई जाती है।
इस कार्यक्रम में जी.एम. रवि रंजन, डॉ. राजकुमार, डॉ. सुशांत, डॉ. नीतू, स्वास्थ्य कर्मी नवल किशोर सिंह, विशाल यादव समेत कई अन्य कर्मी मौजूद रहे। सभी ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।