Regional

अम्बेडकर जयंती पर भाजपा ने दोहराई संविधान की रक्षा की प्रतिबद्धता – चाईबासा में हर्षोल्लास से मनाई गई बाबा साहेब की 135वीं जयंती

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी, चाईबासा द्वारा एक भव्य और गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ के साथ हुई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संविधान की मूल भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया।

“कांग्रेस ने हमेशा संविधान से किया खिलवाड़” — जेबी तुबिद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर नागरिक अधिकारों को कुचला, धारा 370 और 35A के माध्यम से देश की एकता को कमजोर किया, और बाबा साहेब को चुनाव में हराने का षड्यंत्र रचा।”


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीतियां — वक्फ कानून, मुस्लिम पर्सनल लॉ और सच्चर कमेटी जैसी योजनाएं — संविधान की आत्मा के विपरीत रही हैं।

“पंचतीर्थ के रूप में अम्बेडकर स्थलों का विकास भाजपा की सच्ची श्रद्धांजलि”
जेबी तुबिद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट करते हुए उनके जीवन से जुड़े चार ऐतिहासिक स्थलों — महू (जन्मस्थान), नागपुर (दीक्षा भूमि), दिल्ली (परिनिर्वाण स्थल), और लंदन स्थित निवास — को “पंचतीर्थ” के रूप में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया और उनका समुचित विकास किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जो बाबा साहेब के विचारों को वास्तव में जमीन पर उतार रही है — समरसता, समानता और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाते हुए।

कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी गीता बालमुचू, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, हेमंत केंसरी, प्रताप कटियार, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, तथा कामेश्वर विश्वकर्मा, रंजन प्रसाद, मुकेश कुमार, जुली खत्री, जितेंद्र नाथ ओझा, अनन्त शयनम, द्वारिका प्रसाद समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन एकजुटता और संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Related Posts