जगन्नाथपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135 वीं जयंती पर आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय, जगन्नाथपुर में एक सभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ललित दोराईबुरू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री सोनाराम सिंकु मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी के साथ उन्हें याद किया गया । उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन और संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया।
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं, जिन्होंने देश को सामाजिक न्याय, समानता और संविधान का मार्ग दिखाया। उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।
समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी आज हम सभी की है और डॉ. अंबेडकर के शिक्षण, संघर्ष और समर्पण को याद करते हुए कहा कि आज का दिन उनके विचारों को आत्मसात करने का दिन है, जिससे हम एक समता मूलक समाज की स्थापना कर सकें। साथ में रंजन गोप और बिपिन लागुरी ने भी संबोधन किया।
कार्यक्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष जगन्नाथपुर सुशील हेस्सा व नोवामुंडी युवा प्रखण्ड अध्यक्ष संजीत तिरिया, दिनेश प्रधान, मथुरा लागुरी, आविद हुसैन, जितेंद्र पुरती, बिपिन लागुरी, रंजन गोप, अबताब आलम, सरफराज आलम, शाहरुक अली, हरिश पान, मेंजो पिंगुवा, सावित्री जेराई, बालेश्वर सोय, सागर लागुरी, सीताराम मांझी, इकबाल अहमद, मुजाईद हुसैन, शमशाद आलम, पांडु पूर्ति, बबलू गोप, बिरसिंह बोबोंगा, अशोक गोप, रासिका लागुरी, आनन्द सिंकु, रोशन पान, रंजीत गागराई, गंगाराम हेंब्रम, बनबाड़ी बहांदा, अर्जुन अंगरिया, बुधराम तुबिड, शिबू सोरेन, आनन्द तुबिड, जोंको बहांदा, मंगल बहांदा, विजय सिंह बहांदा, बिरसिंह बहांदा, आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।