पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, PACL चिटफंड घोटाले से जुड़ा मामला

न्यूज़ लहर संवाददाता
जयपुर: राजस्थान की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक बड़ी कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और बहुचर्चित 49,000 करोड़ रुपये के PACL चिटफंड घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित आवास पर बिना पूर्व नोटिस के सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ED चाहती तो मुझे नोटिस देकर पूछताछ कर सकती थी। मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है, फिर भी मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बिना नोटिस के कार्रवाई की जा रही है। यह सीधा दुरुपयोग है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए इसे “तानाशाही” करार दिया। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की जा रही है। भाजपा लोकतंत्र को कुचल रही है।”
इस छापेमारी के विरोध में खाचरियावास के समर्थकों ने उनके घर के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।
गौरतलब है कि PACL घोटाला एक देशव्यापी चिटफंड घोटाला है, जिसमें हजारों निवेशकों से धोखाधड़ी कर हजारों करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इस मामले में पहले भी कई नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
अब देखना यह होगा कि जांच एजेंसी की कार्रवाई आगे क्या मोड़ लेती है और इस पूरे मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका क्या सामने आती है।