Crime

मेदांता अस्पताल की महिला कर्मी ने की आत्महत्या, मानसिक दबाव में थी सुमन

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : रांची के मेदांता अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारी सुमन कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुमन बीआईटी मेसरा के टुकटुक टोली इलाके की रहने वाली थी और चुन्नीलाल महतो की बेटी थी। वह इरबा क्षेत्र के कुमार लॉज में अकेली रह रही थी।

 

सूत्रों के अनुसार, सुमन पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। जब सुबह वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली और दरवाजा देर तक बंद रहा, तो लॉज के अन्य लोगों को संदेह हुआ। सूचना देने पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद उसका शव फंदे से लटका मिला।

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लॉज में रहने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Related Posts