Regional

एक्सएलआरआई जमशेदपुर में पीजीडीएम (जीएम) 2025–26 और उभरते सीएचआरओ के लिए पीजीडीएम (एचआरएम) (चतुर्थ बैच) का भव्य शुभारंभ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :भारत के अग्रणी प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर में मंगलवार को दो प्रतिष्ठित कार्यक्रमों – पीजीडीएम (जनरल मैनेजमेंट) 2025–26 और उभरते मुख्य मानव संसाधन अधिकारियों (सीएचआरओ) के लिए पीजीडीएम (एचआरएम) – चतुर्थ बैच का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ किया गया।

यह आयोजन टाटा ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना सभा के साथ हुई। इस दौरान शैक्षणिक यात्रा के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और आशीर्वाद का आह्वान किया गया।

नए सत्र में कुल 150 छात्रों का औपचारिक स्वागत किया गया, जिसमें पीजीडीएम (जनरल मैनेजमेंट) कार्यक्रम के लिए 120 छात्र (48 महिलाएं और 72 पुरुष), जबकि पीजीडीएम (एचआरएम) कार्यक्रम के लिए 30 छात्र (12 महिलाएं और 18 पुरुष) शामिल हैं। ये दोनों कार्यक्रम 18 महीने की अवधि के हैं, जिनका उद्देश्य प्रतिभाशाली पेशेवरों को नैतिक, संवेदनशील और प्रभावशाली नेतृत्व के लिए तैयार करना है।

समारोह की अध्यक्षता एक्सएलआरआई जमशेदपुर के निदेशक डॉ. (फादर) एस. जॉर्ज, एस.जे. ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए ‘Wholehearted Living’ की अवधारणा पर प्रकाश डाला और साहस, करुणा तथा परस्पर जुड़ाव जैसे मूल्यों को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि साहस का अर्थ भय की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि भय के बावजूद आगे बढ़ने की शक्ति है। उन्होंने आज के युग में आत्मनिर्भरता और सामूहिक चेतना, दोनों के संतुलन को आवश्यक बताया।

डीन (शैक्षणिक) डॉ. संजय पात्रो ने छात्रों को एक्सएलआरआई की स्थापना मूल भावना ‘मैजिस’ – श्रेष्ठता और जनकल्याण की निरंतर खोज – की याद दिलाते हुए छात्रों को इस नई शैक्षणिक यात्रा में विनम्रता, जिज्ञासा और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डॉ. (फादर) डोनाल्ड डी’सिल्वा, एस.जे., डीन (प्रशासन एवं वित्त) ने एक अंतरधार्मिक प्रार्थना का नेतृत्व किया, जिसमें ज्ञान, एकता, न्याय और नैतिक नेतृत्व की भावना के लिए प्रार्थना की गई। प्रार्थना सभा के दौरान भगवद गीता, बाइबिल, गुरु ग्रंथ साहिब और कुरान से मंत्रोच्चारण किया गया, जो एक्सएलआरआई की समावेशी और बहुधार्मिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. पूर्ण चंद्र पदहन (एसोसिएट डीन, जीएम प्रोग्राम), प्रो. मनोज थॉमस (एसोसिएट डीन, कॉर्पोरेट प्रोग्राम्स) और प्रो. आर. के. प्रेमराजन (प्रोग्राम निदेशक, उभरते सीएचआरओ) भी उपस्थित रहे और उन्होंने समारोह में सक्रिय भागीदारी निभाई।

नवागंतुक छात्रों ने इस अवसर पर एक ऑनर शपथ ली, जिसमें उन्होंने नैतिक आचरण का पालन करने, विविधता का सम्मान करने और अपने पूरे शैक्षणिक जीवन में उत्कृष्टता व ईमानदारी के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया।

समारोह का समापन एक प्रेरणादायक वीडियो प्रस्तुति और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों के लिए हाई टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत का प्रतीक बना, बल्कि एक्सएलआरआई की 76 वर्षों की समृद्ध विरासत को भी आगे बढ़ाने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।

Related Posts