Regional

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमलोगों की समस्याएं, समयबद्ध कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त, कई आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान*

न्यूज लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं । इस दौरान फरियादियों ने व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा जिसे उन्होने सहानुभूतिपूर्वक सुना एवं जांचोपरांत कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया ।

मौके पर कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया । साथ ही प्राप्त अन्य आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

जनता दरबार में फरियादी दुकान आवंटन, स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी की शिकायत, चौकीदार नियुक्ति का दूसरा लिस्ट, विद्युत समस्या, भूमि विवाद, जनहित कार्यों के संबंध में मांग पत्र, पारिवारिक विवाद, कॉन्वाई चालकों के संबंध में, अपना बाजार में नियुक्ति, जॉब समेत अन्य सार्वजनिक समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों एवं बीडीओ सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध रूप से यथोचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे जिससे आम नागरिकों को अनावश्यक सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

Related Posts