Regional

नि: शुल्क कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण का लें लाभ, 30 दिन की होगी अवधि

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जमशेदपुर के रामनगर, कदमा स्थित स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में 30 दिवसीय कंप्यूटर टैली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह निःशुल्क प्रशिक्षण आगामी मई माह में प्रारंभ होगा।

संस्थान के निदेशक ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले के गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले युवाओं के लिए संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन्हें कंप्यूटर ज्ञान से लैस कर आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होगा और इसकी अवधि 30 दिन निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण स्थल जमशेदपुर के कदमा स्थित आरसेटी परिसर में होगा। इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के रूप में न्यूनतम 12वीं पास या समकक्ष डिप्लोमा अनिवार्य है।

इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय रहते संस्थान से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। संपर्क हेतु दिए गए दूरभाष नंबर हैं: 0657-2300139 और 9279575557।

Related Posts