अनामिका-चाँदमुनी की चमक से पश्चिमी सिंहभूम की शानदार जीत, फाइनल की ओर मजबूत कदम*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में मंगलवार को खेले गए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में मेजबान पश्चिमी सिंहभूम ने रोमांचक मुकाबले में बोकारो को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिया।
बारिश के कारण दो घंटे विलंब से शुरू हुए मुकाबले को दोनों अंपायरों ने 36-36 ओवर में सीमित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 138 रन ही बना सकी। हालांकि शुरूआती झटकों के बाद रिन्नी बर्मन ने 26 रनों की जिम्मेदार पारी खेलकर टीम को संभाला। आभा चौहान (30), खुशबू कुमारी (19), और विजेता (17) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
*अनामिका की आग उगलती गेंदबाजी*
पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनामिका कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने 2 विकेट, जबकि इसरानी सोरेन और सीता सिंकु को 1-1 विकेट मिला।
*चाँदमुनी बनीं जीत की सूत्रधार*
लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन चाँदमुनी पुरती की संयमित और नाबाद 38 रनों की पारी ने टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। रश्मि गुड़िया (32) और अनामिका कुमारी (21) ने भी अहम भूमिका निभाई। बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
*अनामिका को मिला प्लेयर ऑफ द मैच*
मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अनामिका कुमारी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक एवं जेएससीए महिला चयन समिति की सदस्य चरणजीत कौर द्वारा प्रदान किया गया।
यह मुकाबला न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचकारी रहा, बल्कि पश्चिमी सिंहभूम की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों के जुझारूपन और कौशल का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिसने टीम को फाइनल की दहलीज पर ला खड़ा किया है।