आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन, टाटा-हटिया मेमू बनी पहली ट्रेन

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।लंबे इंतजार के बाद आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन आखिरकार शुरू हो गया है। स्टेशन के रिनोवेशन के बाद बुधवार को पहली बार यहां से ट्रेन रवाना हुई, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
बुधवार की सुबह आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से हटिया के लिए टाटा-हटिया मेमू ट्रेन रवाना हुई। यह पहली ट्रेन है जो रिनोवेशन के बाद इस स्टेशन से चली। इससे पहले यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से हटिया के लिए चलती थी, लेकिन अब इसका संचालन आदित्यपुर से शुरू कर दिया गया है।
रेलवे लंबे समय से इस प्रयास में था कि आदित्यपुर स्टेशन से भी प्रमुख ट्रेनों का संचालन हो, ताकि टाटानगर पर निर्भरता कम हो सके और आदित्यपुर तथा आसपास के लोगों को सहूलियत मिले। इसी क्रम में बुधवार को पहली बार आदित्यपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने की शुरुआत हुई।
इस ऐतिहासिक मौके पर वर्षों से आदित्यपुर से ट्रेनों के परिचालन की मांग कर रहे झारखंड चेतना मंच और स्थानीय लोगों ने ट्रेन के चालक और गार्ड को माला पहनाकर सम्मानित किया और ट्रेन को खुशी-खुशी विदा किया।
झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि आदित्यपुर स्टेशन से और भी प्रमुख ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि मंच लंबे समय से आदित्यपुर में ट्रेनों के ठहराव और परिचालन की मांग को लेकर सक्रिय आंदोलन चला रहा है।
स्थानीय जनता ने रेलवे के इस कदम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में आदित्यपुर स्टेशन और अधिक ट्रेनों से जुड़कर एक प्रमुख स्टेशन के रूप में विकसित होगा।