बीबियों ने पेश की मिसाल, आपसी सहमति से गीता कौर चुनी गई स्त्री सत्संग सभा-बिरसानगर की प्रधान* *अन्य गुरुद्वारों में प्रधान पद के दावेदारों को बीबियों से लेनी चाहिए सीख: भगवान सिंह*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में सीजीपीसी की पहल पर बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने मिसाल पेश करते हुए आपसी सहमति से अपना प्रधान गीता कौर को चुना जबकि पूनम कौर को मौके पर सीनियर मीत प्रधान चुना गया।
गुरुवार शाम को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी कार्यालय में मार्च 2028 तक के लिए गीता कौर को बोले सो निहाल सतश्रीअकाल के जयकारे के साथ प्रधान और पूनम कौर को वरीय उपाध्यक्ष चुन लिया गया। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, बिरसानगर गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह रोशन, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविन्द्र कौर, सुखविंदर सिंह राजू सहित पूनम कौर, जसबीर कौर,
सुखविंदर कौर, गीता कौर, दातो कौर, परमजीत कौर, मनजीत कौर, गुरजीत कौर और मान सिंह की उपस्थिति में गीता कौर ने संगत को सभी कमिटी सदस्यों को साथ लेकर चलने की बात कही। भगवान सिंह और बीबी रविंदर कौर ने गीता कौर और पूनम कौर को सारोपा देकर से सम्मानित किया।
सरदार भगवान सिंह ने कहा आज बीबियों ने आपसी सहमति से प्रधान चुनकर पूरे समाज के लिए मिसाल पेश की है,
इनसे अन्य गुरुद्वारों में प्रधान पद के दावेदारों को सीख लेनी चाहिए और आपसी सहमति का मार्ग अपनाना चाहिए।
अमरजीत सिंह और परमजीत सिंह रोशन ने भी नवनिर्वाचित प्रधान को बधाई प्रेषित की।
स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविन्द्र कौर ने कहा उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि गीता कौर और पूनम कौर के नेतृत्व में गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक समागम और विकास के कार्य और तेजी से होंगे। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने किया।