Crime

खड़िया बस्ती में युवक की गोली मारकर हत्या, पुराने विवाद में हत्या की आशंका

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय युवक ननकू लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका खून से लथपथ शव इलाके के एक खेत में पड़ा मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।

मृतक के बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया कि ननकू शुक्रवार शाम 6 बजे घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। राकेश भी उसी दिन काम से लौटकर मोहल्ले की एक शादी में शामिल हो गया था और सोचा कि ननकू भी वहीं होगा। लेकिन शनिवार सुबह खेत में शव मिलने की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचा। भाई की खून से सनी लाश देखकर उसके होश उड़ गए।

राकेश ने बताया कि ननकू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कुछ समय से मोहल्ले के ही युवकों लल्ला, लापत और सिरी से उसका विवाद चल रहा था। छह महीने पहले इन लोगों ने ननकू के साथ मारपीट की थी और उसके घर पर पथराव भी किया था। उस वक्त ननकू ने उलीडीह थाना में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। राकेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उस वक्त समझौता करवा दिया और जब पथराव हुआ तो भी मामला नजरअंदाज कर दिया गया।

राकेश को शक है कि इन्हीं युवकों ने ननकू की हत्या की है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और वह मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में भय का माहौल है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Posts