Regional

अनुशासन और एकता से ही टोटो संघ होगा मजबूत” — पोड़ाहाट स्टेडियम में शनिवार को हुई तैयारी बैठक 20 अप्रैल को टोटो चालक संघ की आमसभा, सभी चालकों से समय पर पहुंचने की अपील

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर टोटो चालक संघ की एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक शनिवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष शकील खान ने की। उन्होंने कहा कि टोटो संघ को मजबूत बनाने के लिए संगठन में नए सदस्यों को भी जिम्मेदारियाँ दी जानी चाहिए। इसी उद्देश्य से आगामी 20 अप्रैल (रविवार) को पुनः एक आमसभा पोड़ाहाट स्टेडियम में सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें सभी टोटो चालकों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

बैठक को संबोधित करते हुए मंगल सरदार ने कहा कि चक्रधरपुर में टोटो चालकों को अनुशासन और एकता बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “जब तक हम संगठित और अनुशासित रहेंगे, तब तक किसी भी समस्या का सामना आसानी से किया जा सकता है।”

 

पुलिस प्रशासन को दी गई बैठक की जानकारी

संघ की ओर से 20 अप्रैल को होने वाली बैठक की सूचना चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन को दी गई है। इस संबंध में एक पत्र उन्हें सौंपा गया, ताकि आयोजन को लेकर प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित हो सके।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

बैठक के दौरान रोति सिंह सरदार, रोशन साव, जितेंद्र विश्वकर्मा, कपिल शर्मा, कार्तिक प्रधान, ज्योसेफ बोदरा, गौतम राम, इरसात पप्पू, मेघनाथ प्रधान, रोशन हांसदा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

संघ द्वारा सभी टोटो चालकों से आगामी बैठक में भाग लेकर संगठन को मजबूती देने और भावी रणनीतियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

Related Posts