Regional

सुदूर तुमसा गांव में गूंजे फुटबॉल के जज़्बे की ढोल-नगाड़े: सरना तारुब ने रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में निर्मल स्पोर्टिंग को 3-2 से हराकर जीता खिताब* *पहली बार किसी सांसद का आगमन, पारंपरिक अंदाज़ में हुआ भव्य स्वागत*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला प्रखंड के हुदू पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तुमसा गांव शनिवार को खेल भावना और उत्साह का केंद्र बन गया। यहां रॉयल टाइगर तुमसा क्लब की ओर से आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता ने गांव को उत्सव के रंग में रंग दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिंहभूम की लोकप्रिय सांसद जोबा माझी ने किया, जिनका गांव में यह पहला आगमन था। सांसद का स्वागत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों, ढोल-नगाड़ों और लोकनृत्य के साथ बड़े ही सम्मान के साथ किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें रोमांचक फाइनल मुकाबला सरना तारुब और निर्मल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं, जिससे मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंच गया। इस बेहद तनावपूर्ण और रोमांचक शूटआउट में सरना तारुब की टीम ने 3-2 से बाज़ी मारते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

खेल के बाद आयोजित सम्मान समारोह में सांसद जोबा माझी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “कोल्हान क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें उचित मंच और संसाधन देने की।” उन्होंने यह भी माना कि तुमसा जैसे क्षेत्रों में अब भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है और इसे दूर करने के लिए वे गंभीर प्रयास करेंगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली, झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के और हुदू पंचायत की मुखिया सुगी मुर्मू समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी, राजनगर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, वार्ड सदस्य लक्ष्मी किस्कू, सुधीर महतो, विशेश्वर मुर्मू, सोकेन हेम्ब्रम, सोनाराम मुर्मू, राजेंद्र सिंह सरदार, लखीराम मुर्मू, जगबंधु महतो सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

खेल प्रतियोगिता ने ना केवल गांव को एकजुट किया बल्कि यह भी साबित किया कि ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में भी खेलों के प्रति गहरा जुनून और प्रतिभा मौजूद है। आयोजकों ने भविष्य में इसे वार्षिक परंपरा के रूप में जारी रखने की बात कही।

Related Posts