पुलिस ने मुठभेड़ का किया खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद,एक जख्मी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर के एमजीएम थाना क्षेत्र बेलाजुड़ी के पास लोकनाथ ढाबे पर मुठभेड़ का एस एस पी प्रभात कुमार ने खुलासा करते हुए प्रेस को जानकारी दी है।एस एस पी की मानें तो अपराधी लोकनाथ ढाबा में पार्टी मना रहे थे। वहां से कुल सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चार लोडेड पिस्तौल और बड़े संख्या में गोली, स्विफ्ट डिजायर और फायर किया हुआ छह खोखा, शराब, गुटखा, सिगरेट समेत अन्य सामानों को जब्त किया गया है। पकड़े गये लोगों में जमशेदपुर के उलीडीह डिमना बस्ती साधु कॉलोनी निवासी साजन मिश्रा, कपाली निवासी शाहिद खान उर्फ शहजादा, मुखियाडांगा निवासी रोहित कुमार गुप्ता उर्फ सेठबाज, मुखियाडांगा निवासी शिवरंजन यादव उर्फ शिवपूजन, डिमना बस्ती निवासी तापस दास, तुरियाबेड़ा निवासी गोरांगो पुष्टि और पारडीह निवासी दिव्यांशु ओझा शामिल है। गिरफ्तार लोगों में से साजन मिश्रा के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमा दायर है जबकि रोहित सेठबाज के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि अपराधी एमजीएम थाना क्षेत्र के कापागोड़ा भोलेनाथ ढाबा के पीछे एक साथ बहुत सारे अपराधी जमे हुए है। इसके बाद उलीडीह, मानगो और घाटशिला पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि अपना बचाव के लिए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी। इसके बाद पुलिस ने चारो ओर से घेराबंदी की और पुलिस को भारी देख साजन मिश्रा भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी।अपराधी पुलिस की कार्रवाई से कमजोर हो गये। इसके बाद सारे लोग पकड़े जा सके। इस दौरान कुछ अपराधी वहां से भागने में सफल हो गये। इस मामले में एमजीएम थाना प्रभारी राजू के बयान पर एफआइआर दायर किया गया है।
छापामारी दल में एमजीएम थाना प्रभारी राजू, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, घाटशिला थाना प्रभारी विमल किडो, उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार, गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह, एमजीएम थाना के अवर निरीक्षक अमीउल एक्का, रविकांत परासर, उलीडीह के अवर निरीक्षक मुकेश शरण, मानगो थाना के अवर निरीक्षक शशि शेखर, घाटशिला थाना के अवर निरीक्षक गोविंद शाह, एमजीएम थाना के सहायक अवर निरीक्षक हिरू मिंज और पांचों थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल मौजूद थे।