प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने जेल का किया निरीक्षण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झालसा रांची के निर्देशानुसार
आज सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में मंडल कारा एवं प्रिजनर लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। उक्त स्थल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने जेल की साफ-सफाई, भोजन, पानी के सुविधा, मेडिकल सुविधा, लीगल एड क्लिनिक एवं दवाई वितरण की पंजी की निरक्षण किया।
साथ ही कैदियों को तीन फेज में साबुन, टॉयलेट क्लीनियर, मशरूम की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दी गई। एवं यदि कोई विचाराधीन बंदी की अधिवक्ता नहीं हो तो निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने जेल के अंदर स्थित अस्पताल का निरक्षण किया।
निरीक्षण के बाद आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया। इस मौके पर पीडीजे शेष नाथ सिंह,जेल के प्रशासनिक अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।