टेंटोपोशी गांव में छेड़खानी के विरोध पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, गर्भवती समेत 30 लोग घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला थाना क्षेत्र के टेंटोपोशी गांव में सोमवार देर रात एक शादी समारोह में छेड़खानी की घटना को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों पक्षों से कुल 30 लोग घायल हो गए, जिनमें एक गर्भवती महिला और कई बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, गांव के सदर की बेटी की शादी में शामिल होने गई आफरीन परवीन और मरजिना खातून के साथ शमसाद नामक युवक ने छेड़खानी की। जब पीड़ित बहनों ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो उनका भाई जुबेर अंसारी युवक को समझाने गया। इसी दौरान गांव के शमसाद और उसके साथियों—साहिल, लोहदा, अली असगर, हसन, पोंक, राजा और आलम ने जुबेर को धमकी दी और गांव छोड़ने की चेतावनी दी।
सोमवार की रात उक्त युवक अपने साथियों के साथ जाफर अंसारी के घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने ईंट, पत्थर, भुजाली और अन्य धारदार हथियारों से हमला किया। बचाव करने आए घर के अन्य सदस्यों और बच्चों को भी बुरी तरह पीटा गया।
इस घटना में एक पक्ष के 5 और दूसरे पक्ष के 25 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों में तरन्नुम खातून, जो पांच माह की गर्भवती हैं, के अलावा मेहरू निशा, सबाना खातून, यास्मीन परवीन, आफरीन परवीन, मरजिना खातून, सबनम खातून, शेख कुर्बान, समीर अंसारी, जुबेर अंसारी और जाफर अंसारी शामिल हैं।
सूचना मिलने के बाद सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद को लेकर झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है।