रांची में ED की दबिश, कई बिल्डरों के ठिकानों पर चल रही है छापेमारी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* राजधानी रांची में एक बार फिर ईडी ने दबिश की है। लालपुर सहित कई इलाकों में छापेमारी चल रही है। कई बिल्डरों के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है।राजवीर कंस्ट्रशन के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। बता दें कि राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से तीन डायरेक्टर जुड़े हैं, जिनमें पुनीत अग्रवाल, वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल शामिल हैं।
ईडी की टीम रांची के हरिओम टावर पर छापेमारी कर रही है। राजवीर कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर ईडी की दबिश है।कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। इन दोनों के राजवीर कंस्ट्रक्शन पर ईडी छापेमारी कर रही है।
इससे पहले 26 सितंबर 2023 को इनके ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी हो चुकी है। ये सभी बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े हुए है। ED की टीम हरिओम टावर के छठे तल्ले पर मौजूद राजवीर कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में कागजातों को खंगालने में जुटी है।