27 अप्रैल से शुरू होगी 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, जिले के होनहार दिखाएंगे दम*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी रविवार, 27 अप्रैल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आरंभ होगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता उद्योगपति पदम कुमार जैन के सौजन्य से प्रायोजित की जा रही है और इसमें जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त विद्यालयों की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में वही विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे जिनकी जन्म तिथि 1 सितम्बर 2009 या उसके बाद की है। यानी इस प्रतियोगिता में केवल अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यालयों को 25 अप्रैल तक अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यह प्रतियोगिता बीस-बीस ओवर के प्रारूप में लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खेलने और प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार, 18 मई को खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य विद्यालयी स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच देना और क्रिकेट को grassroots स्तर पर बढ़ावा देना है।
खेल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता रोमांच और युवा ऊर्जा से भरपूर अनुभव साबित होगी।