पूर्वी सिंहभूम में स्वास्थ्य अवसंरचना योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान स्वीकृत स्वास्थ्य उप केन्द्रों एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का कार्य अधूरा है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। वहीं, जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका संचालन योजनाबद्ध तरीके से आरंभ किया जाए ताकि आम नागरिकों को सुलभ एवं सशक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि इन यूनिट्स की साप्ताहिक निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा पूर्ण हो चुके कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र समर्पित किए जाएं। समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में कुल 52 स्वास्थ्य उप केन्द्रों के निर्माण की योजना स्वीकृत की गई थी, जिसकी कुल लागत लगभग 13.87 करोड़ रुपये है। इनमें से 29 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि अन्य योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। एक योजना एकरारनामा प्रक्रिया में है, वहीं एक योजना जमीन की अनुपलब्धता के कारण लंबित है। शेष लंबित योजनाओं में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
उप विकास आयुक्त ने निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर जमीन की समस्या है, वहां संबंधित पोषक क्षेत्र में ही वैकल्पिक स्थल चिन्हित कर कार्य आरंभ कराया जाए। साथ ही, एकरारनामा से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की बात करें तो कुल 8 योजनाओं में से पोटका के हल्दीपोखर एवं बहरागोड़ा की दो यूनिट्स को हैंडओवर की प्रक्रिया में बताया गया, पांच योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जबकि एक योजना का शिलान्यास किया जाना है, जिसे शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया।
इस समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त (जेएनएसी) कृष्ण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला अभियंता, सहायक नगर आयुक्त मानगो नगर निगम आकिब जावेद, जुगसलाई नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त समेत अन्य संबंधित तकनीकी विभागों के अभियंता उपस्थित थे।