Regional

पौधरोपण कर और बच्चों को जागरूक कर आधुनिक पावर में मनाया गया पृथ्वी दिवस*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला के पदमपुर स्थित बिजली उत्पादन करने वाले कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने कंपनी परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर कारखाना के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधरोपण किया, साथ ही बडाहरिहरपुर स्थित सरकारी विद्यालय पदमपुर मध्य विद्यालय के बच्चों को पृथ्वी और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया।
कारखाना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की तदुपरांत पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा, एमएन सिंह, एनएसपी राव, अनिल कुमार सोनी, एस के परवेज़, कमलेश कुमार झा, आशीष दाश, संजीत सिंहा सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधरोपण किया

और प्रकृति संरक्षण की शपथ ली। अपने संबोधन में अरुण कुमार मिश्रा ने कहा पृथ्वी से मानवजाति को जीवित रहने के लिए हर संसाधन प्राप्त होता है लेकिन मनुष्य को उतना ही उपयोग करना चाहिए जितना आवश्यक हो।

उन्होंने यह भी अपील की कि इस पृथ्वी दिवस पर हर व्यक्ति एक हरित और स्वस्थ ग्रह के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण अनिल कुमार सोनी ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पर्यावरण विभाग के कमलेश कुमार ने किया।


इससे पूर्व कंपनी के सीएसआर विभाग ने बडाहरिहरपुर स्थित सरकारी विद्यालय पदमपुर मध्य विद्यालय के बच्चों के लिए प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भाषण, लेख लिखो और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।


आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के अधिकारी आशीष दाश, संजीत सिंहा, रणजीत सिंह, अनिल सरदार, शैलेंद्र टुडू और बडाहरिहरपुर स्थित सरकारी विद्यालय पदमपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार पाठक, जोबा मंडल ने अपनी उपस्थिति से बच्चों को प्रेरित किया।


संजीत सिन्हा ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय संकटों जैसे प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के क्षरण पर जागरूकता फैलाना और सामूहिक प्रयासों के लिए को प्रेरित करना था।

Related Posts