जमशेदपुर की सीएचओ ज्योति महतो का निधन, स्वास्थ्य केंद्र में हमले के बाद राँची में तोड़ा दम
                                                न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:झारखंड के स्वास्थ्य महकमे को गहरा झटका लगा है। जमशेदपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ड्यूटी पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) ज्योति महतो पर हुए हमले के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राँची के मेडिका अस्पताल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) ज्योति महतो का निधन बुधवार को राँची के मेडिका हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया। वे बीते शुक्रवार 18 अप्रैल की सुबह अपने कार्यस्थल पर तैनात थीं, जब कुछ अज्ञात अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल ज्योति महतो को पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) भेजा गया। स्थिति में सुधार न होते देख स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर उन्हें राँची के मेडिका हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, ज्योति के सिर में तीन गंभीर चोटें थीं, जिससे उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। चिकित्सा टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधवार को उनका निधन हो गया।
ज्योति महतो की असमय मृत्यु ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को स्तब्ध कर दिया है। साथी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीर कदम उठाने चाहिए।


							
							
							










