Crime

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आग में झुलसा शव बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाट गम्हरिया प्रखंड के अमाड़ीया टोली निवासी 30 वर्षीय मजदूर बड़कुंवर कोड़ा की बुधवार को मांडर थाना क्षेत्र के बोन्डो गांव में करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अन्य मजदूरों के साथ हाई वोल्टेज तार के नीचे बांस की छंटाई का कार्य कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, हटिया से लोहरदगा जा रहे दो लाख 20 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाह वाले तार के नीचे मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे एक बांस का सिरा हाई वोल्टेज तार से छू गया। परिणामस्वरूप बड़कुंवर कोड़ा को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट की चपेट में आने से बांस के झुंड में आग भी लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद मजदूरों ने बड़कुंवर कोड़ा का बुरी तरह झुलसा हुआ शव घटनास्थल से बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही मांडर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts